कांग्रेस विधायक के आर रमेश कुमार ने गुरुवार को कर्नाटक की विधानसभा में बलात्कार को लेकर बेहूदा टिप्पणी की है। कुमार ने कहा, “ऐसी कहावत है कि जब बलात्कार होना ही है तो लेट जाओ और मजे लो और अभी आप इसी हालत में हैं।” कुमार विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में उनका नाम शुमार है।