बेंगलुरु के अमृतहल्ली में एक टेक कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की मंगलवार को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। इंडिया टुडे ने पुलिस के हवाले से बताया कि एमडी और सीईओ को कथित तौर पर चाकू मारने वाला मुख्य आरोपी उनकी पिछली कंपनी में काम करता था। फणींद्र सुब्रमण्यम और वीनू कुमार क्रमशः एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के एमडी और सीईओ थे। यह फर्म इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने का काम करती है। मुख्य आरोपी का नाम फेलिक्स बताया जा रहा है। पुलिस ने आज 12 जुलाई को तीन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।