पंजाब की कांग्रेस सरकार ने भी लॉकडाउन और कर्फ्यू को 1 मई तक बढ़ाने का फ़ैसला किया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर सरकार के इस फ़ैसले की जानकारी दी। अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह मुश्किल वक्त है और वह सभी से घरों में रहने की अपील करते हैं। पंजाब सरकार ने राज्य में कर्फ्यू भी लगाया हुआ है। पंजाब कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से जूझ रहा है और राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 100 की संख्या को पार कर चुका है।