कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के अंदर ही 'संघर्ष' शुरू हो गया है। जिन बीएस येदियुरप्पा के 'सम्मान' में अभी कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने तारीफों के पुल बांधे थे उनको बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण चिक्कमगलुरु जिले में पार्टी के चुनाव पूर्व एक कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि का समर्थन करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव किया गया।
येदियुरप्पा को बीजेपी समर्थकों ने क्यों घेरा, कर्नाटक बीजेपी में अंतर्कलह?
- कर्नाटक
- |
- 17 Mar, 2023
कर्नाटक में जिस बीएस येदियुरप्पा के 'सम्मान' में प्रधानमंत्री मोदी खुद पलक पाँवड़े बिछाए थे उन्हीं वरिष्ठ नेता का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध क्यों किया? क्या कर्नाटक में बीजेपी में अंदरुनी क़लह साफ़ दिखने लगी है?

कहा जा रहा है कि सीटी रवि और येदियुरप्पा के बीच आगामी चुनाव में टिकट देने को लेकर विवाद है। वैसे ताज़ा विवाद तो एक विधायक एम पी कुमारस्वामी को टिकट देने को लेकर है, लेकिन येदियुरप्पा के बेटे को भी अपनी पसंद की सीट से टिकट दिए जाने पर दोनों में एक राय नहीं है। येदियुरप्पा ने हाल ही में कहा है कि उनके बेटे बी वाई विजयेंद्र आगामी चुनावों में शिमोगा जिले के शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेंगे। इस पर सीटी रवि ने येदियुरप्पा की घोषणा को खारिज कर दिया था। इन्हीं वजहों से गुरुवार को प्रदर्शन हुआ।