बीजेपी ने ब्रिटेन में भारतीय लोकतंत्र पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर हमला तेज कर दिया है। बीजेपी ने सदन में माफी नहीं मांगने पर राहुल को लोकसभा से निलंबित कराने की पहल शुरू की है। राहुल को सदन से निलंबित करने की संभावना तलाशने के लिए बीजेपी ने लोकसभा स्पीकर से संपर्क कर एक विशेष समिति बनाने की मांग की है।
अब राहुल को लोकसभा से निलंबित कराने के प्रयास में जुटी बीजेपी
- देश
- |
- 17 Mar, 2023
क्या बीजेपी राहुल गांधी की ब्रिटेन में दी गई टिप्पणी पर हमला और तेज़ करने जा रही है? जानिए, इसकी क्या है आगे की योजना।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे लोकसभा स्पीकर से मुलाक़ात कर इस मामले में कार्रवाई के लिए प्रयास में जुटे हैं। उनकी पार्टी का तर्क है कि राहुल ने ब्रिटेन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपनी टिप्पणी से संसद, लोकतंत्र और देश के संस्थानों का अपमान किया है। सांसद दुबे ने कहा है कि इस मामले में विशेष कमेटी बनायी जाए जिसे राहुल की लोकसभा सदस्यता को निलंबित करने में मदद करनी चाहिए।