कर्नाटक में एक बार फिर मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलों पर चर्चा ज़ोरों पर है। राजनीतिक गलियारे में कहा जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान येदियुरप्पा को किसी बड़े राज्य का गवर्नर बनाकर उन्हें कर्नाटक के बाहर भेजना चाहती है, ताकि राज्य में नया और युवा नेतृत्व हो। यही वजह कि कई नेता मुख्यमंत्री बनने की कोशिश में जुट गये हैं।