अक्सर विवादित बयान देते रहने वाले कर्नाटक बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने एक और विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने राज्य में कई मस्जिदों का नाम लेते हुए उन्हें ढहाने की बात कह दी है। इस पर पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है। बीजेपी ने अनंत हेगड़े के बयान से खुद को अलग कर लिया है।
अनंत हेगड़े बोले- 'मस्जिदें ढहाई जाएँगी'; FIR दर्ज, बीजेपी ने किया किनारा
- कर्नाटक
- |
- 15 Jan, 2024
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच कर्नाटक में बीजेपी नेता ने कह दिया है कि बाबरी मस्जिद की तरह और मस्जिदें ढहाई जाएँगी। जानिए, बीजेपी ने इस पर क्या कहा है।

दरअसल, हेगड़े ने भटकल, उत्तर कन्नड़ और मांड्या में कई मस्जिदों का नाम लेते हुए दावा किया था कि वे सभी हिंदू मंदिरों के ऊपर बनाई गई थीं। उन्होंने कहा, 'राज्य के हर गांव में छोटे-छोटे धार्मिक स्थल हैं जो ग़लत बनाए गए हैं। जब तक इन्हें ध्वस्त नहीं किया जाएगा, हिंदू समुदाय शांत नहीं बैठेगा।' उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि उनके बयान को धमकी के रूप में लिया जा सकता है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने शनिवार को कुमटा में एक बैठक में कहा था, 'हम निश्चित रूप से विध्वंस करेंगे। यह हिंदू समुदाय का निर्णय है, अनंतकुमार हेगड़े का नहीं'।