कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक बीजेपी विधायक रेणुकाचार्य ने एक आपत्तिजनक बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा है कि महिलाओं के कपड़ों की वजह से रेप बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह बयान प्रियंका गांधी की उस टिप्पणी पर दिया है जिसमें उन्होंने कर्नाटक में मुसलिम छात्राओं के हिजाब के समर्थन में कहा था कि 'चाहे वह बिकनी हो, घूंघट हो, जींस की एक जोड़ी हो या हिजाब, यह तय करना एक महिला का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती है।'