बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के बीच ट्विटर पर हिंदी को लेकर छिड़े विवाद के बीच अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई का बयान आया है। उनका भी बयान विपक्षी दलों के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया व एचडी कुमारस्वामी से मेल खाता है। उन्होंने किच्चा सुदीप के बयान को सही ठहराया है।
हिंदी विवाद पर किसके पक्ष में हैं बीजेपी सीएम बोम्मई?
- कर्नाटक
- |
- 28 Apr, 2022
हिंदी को लेकर अजय देवगन के बयान को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप का पक्ष क्यों लिया?

किच्चा सुदीप ने 'कर्नाटक तक' के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा था, 'हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है।' उनके इस बयान पर अजय देवगन ने ट्वीट किया था, 'किच्चा सुदीप, मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यूँ रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी।'