बीजेपी की कर्नाटक चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट में एक नाम है एलसी नागराज। नागराज कर्नाटक प्रशासनिक सेवा (केएएस) के पूर्व अधिकारी हैं। तुमकुरु से बीजेपी टिकट पाने से पहले ही वो चर्चा में हैं। एलसी नागराज 4,000 करोड़ रुपये के आईएमए घोटाले के आरोपी हैं। सीबीआई की चार्जशीट में बीजेपी के इस प्रत्याशी पर इस घोटाले का आरोप भी लग चुका है। बीजेपी ने उन्हें टिकट देने का कोई आधार नहीं बताया है। लेकिन कांग्रेस को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है। एलसी नागराज का टिकट पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के उन बयानों के विपरीत है, जिसमें उन्होंने केंद्र से लेकर कर्नाटक तक ईमानदार सरकार होने का दावा किया है। देश में इस समय कई नेता जेलों में हैं। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। लेकिन खुद बीजेपी ने अब करप्शन के आरोपी को चुनाव मैदान में उतार दिया है।
कर्नाटक में 4000 करोड़ के घोटाले के आरोपी को बीजेपी टिकट
- कर्नाटक
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी ने कर्नाटक में एक ऐसे शख्स को टिकट दिया है जो 4000 करोड़ के घोटाले में आरोपी है। सीबीआई ने इस पूर्व अधिकारी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। बीजेपी ने खुद करप्शन के इस मामले को जोरशोर से उठाया था। इस अधिकारी पर भी बीजेपी ने आरोप लगाए थे। लेकिन बीजेपी ने अब उसी आरोपी को टिकट से नवाजा है।
