सोनिया गांधी के 'संप्रभुता' वाले बयान पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे से जवाब मांगा है। बीजेपी ने सोनिया की उस टिप्पणी के ख़िलाफ़ शिकायत की है। इससे पहले कांग्रेस नेता के बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ़ कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग का रुख किया था। सोनिया गांधी ने कर्नाटक चुनावी रैली में कथित तौर पर 'संप्रभुता' को लेकर बयान दिया था। कांग्रेस के एक ट्वीट अनुसार सोनिया ने कहा था, 'कांग्रेस कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए किसी को भी ख़तरा पैदा करने नहीं देगी'।
सोनिया के 'संप्रभुता' वाले बयान पर चुनाव आयोग ने मांगी सफाई
- कर्नाटक
- |
- |
- 8 May, 2023
कर्नाटक चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन आते-आते बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप एक नये स्तर पर पहुँच गया। जानिए, सोनिया गांधी के बयान पर बीजेपी का बवाल क्यों।

कांग्रेस नेता के इस बयान को बीजेपी ने मुद्दा बना दिया और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर हमला किया। उन्होंने रविवार को कांग्रेस पर कर्नाटक को भारत से 'अलग' करने की खुली वकालत करने का आरोप लगाया। पीएम द्वारा मुद्दा बनाए जाने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी ने भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कांग्रेस और उसकी पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है।