कर्नाटक में शुक्रवार सुबह उस समय दहशत फैल गयी जब एक के बाक एक 44 स्कूलों में बम की धमकी दी गई। सभी स्कूलों को ईमेल से धमकी दी गई। हज़ारों छात्रों और अन्य स्टाफ को वहाँ से निकाला गया। बम निरोधी दस्तों को लगाया गया। हालाँकि बाद में पुलिस ने कहा कि बम की धमकी अफवाह लगती है।