केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की तमाम चर्चाओं को नकार दिया है। गृह मंत्री ने कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अपना काम करना चाहिए।
शाह ने दिया बोम्मई को भरोसा, नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन
- कर्नाटक
- |
- 4 May, 2022
क्या अमित शाह के बयान के बाद कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा और क्या बीजेपी बोम्मई के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी?

पीटीआई के मुताबिक, अमित शाह ने मुख्यमंत्री को यह भी भरोसा दिया कि अगला विधानसभा चुनाव उनके ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा और राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल ही नहीं है।
बता दें कि कर्नाटक में अगले साल मई में विधानसभा के चुनाव होने हैं। बीते कुछ दिनों से कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं ने तेजी पकड़ी थी और यह अटकलें लग रही थीं कि एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के हाथ में राज्य की कमान दी जा सकती है।