कम से कम 10 लोग ऐसे हैं, जो बीते दिनों अफ्रीकी देशों से बेंगलुरू आए हैं, लेकिन अब उनका कहीं पता नहीं चल रहा है। यह निश्चित रूप से परेशान करने वाली बात है, क्योंकि ओमिक्रॉन वैरिएंट सबसे पहले अफ्रीका में ही मिला था।
ओमिक्रॉन: अफ्रीकी देशों से बेंगलुरू आए 10 यात्रियों का पता नहीं
- कर्नाटक
- |
- 4 Dec, 2021
ओमिक्रॉन वैरिएंट सबसे पहले अफ्रीका में ही मिला था और ऐसे में इस वैरिएंट से प्रभावित देश से भारत आने वालों का ग़ायब हो जाना चिंता की बात है।

इस वैरिएंट के बारे में कहा जा रहा है कि यह बहुत तेज़ी से फ़ैलता है। ऐसे में विदेश से आए इन लोगों का ग़ायब होना चिंता का विषय होने के साथ ही घनघोर लापरवाही भी है।
कर्नाटक में ही इस वैरिएंट से संक्रमण के दो मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से एक शख़्स अफ्रीका का ही है और वह भारत छोड़कर जा चुका है जबकि दूसरा शख़्स बेंगलुरू का है।
बेंगलुरू महानगर पालिका ने शुक्रवार को कहा है कि स्वास्थ्य महकमे के अफ़सर इन लोगों का पता लगाने में जुटे हैं।