सिर्फ़ तीन साल की बच्ची। दो बदमाश दिनभर सामूहिक बलात्कार करते रहे। जब दर्द से चीख़ती बच्ची की आवाज़ें नहीं रुकीं तो पहले गला दबाकर मार डाला और फिर उसका सिर काट डाला। यह दिल दहला देने वाली घटना झारखंड के जमशेदपुर की है। बदमाश रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म पर बगल में सो रही माँ के पास से बच्ची को अगवा कर ले गए और घटना को अंजाम दिया। बच्ची के घावों से पता चलता है कि उसके साथ दुष्कर्मियों ने बर्बरता की।
सामूहिक बलात्कार और रोंगटे खड़े कर देने वाला यह मामला तब आया है जब उन्नाव दुष्कर्म की पीड़िता पर हमले को लेकर देश भर में हंगामा मचा है। रविवार को एक कार दुर्घटना के बाद पीड़िता वेंटिलेटर पर है। दुर्घटना कराने का आरोप बलात्कार के आरोपी विधायक कुलदीम सेंगर पर लगा है। घटना के बाद से पीड़िता का परिवार तबाह हो गया है और अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुँचा है।