झारखंड में तबरेज़ अंसारी की लिन्चिंग के मामले में 11 अभियुक्तों से हत्या की धारा हटाए जाने के बाद तबरेज़ की पत्नी एस. परवीन ने सीबीआई जाँच कराने की माँग की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के दबाव में हत्या की धारा हटाई गई है और इसकी उच्च स्तर पर जाँच की जानी चाहिए। तबरेज़ को जून महीने में बाइक चोरी के शक में भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था और उससे ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे भी लगवाए थे। इसी मामले में पुलिस द्वारा 11 अभियुक्तों पर हत्या की धारा हटा कर अब सिर्फ़ ग़ैर इरादतन हत्या का केस लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि मोस्टमार्टम की फ़ाइनल रिपोर्ट के आधार पर ऐसा किया गया।