सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार, 22 मई को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। याचिका में कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्तारी को चुनौती दी गई थी और लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की मांग की गई थी। .
सुप्रीम कोर्ट का हेमंत सोरेन को अंतरिम जमानत पर रिहा करने से इनकार
- झारखंड
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका बुधवार को नामंजूर कर दी। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को मिली जमानत के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी। कोर्ट के आदेश का सीधा सा मतलब यह भी है कि हेमंत सोरेन अब लोकसभा चुनाव के बाकी बचे दो चरणों में चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे।
