मंदिर में पहुंचे राहुल गांधी इस दौरान गुलाबी धोती और माथे पर चंदन लगाए दिखे हैं। पूरे भक्तिभाव से यहां उन्होंने पूजा की है। जब वह पूजा कर मंदिर से निकल रहे थे तब भाजपा समर्थकों ने मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे लगाए।
इसको लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। एक वीडियो में दिख रहा है कि जब भाजपा समर्थक राहुल को देख कर जय श्रीराम के नारे लगाते हैं तब कांग्रेस समर्थक उसके जवाब में हर-हर महादेव का नारा लगाने लगते हैं।