झारखंड में एक जिला जज की मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जज की मौत ऑटो की टक्कर से हुई है। इस घटना की वीडियो क्लिप को देखकर कहा जा सकता है कि यह टक्कर जानबूझकर मारी गई है। यह घटना धनबाद जिले में बुधवार सुबह उस वक़्त हुई जब एडिशनल जज उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक पर थे।
झारखंड: ऑटो की टक्कर से जज की मौत, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
- झारखंड
- |
- 29 Jul, 2021
झारखंड में एक जिला जज की मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जज की मौत ऑटो की टक्कर से हुई है।

घटना की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सुप्रीम कोर्ट ने इसका संज्ञान लिया है। सीजेआई एनवी रमना ने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस से इस मामले में बात की है। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने इस मामले को उठाया गया है।
टक्कर मारने वाले ऑटो के ड्राइवर और उसके दो सहयोगियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि जज उस वक़्त घर से आधा किमी. की ही दूरी पर थे। ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है।