झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक नाटकीय घटनाक्रम में, पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता चंपाई सोरेन ने राज्य में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर 'जासूसी के आरोप' लगाए हैं। दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई है और झारखंड विशेष शाखा के दो पुलिसकर्मियों को, जो कथित तौर पर पिछले पांच महीनों से चंपई सोरेन का पीछा कर रहे थे, पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।