झारखंड में सरकार की अगुवाई कर रही झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कहा है कि राज्य में बीजेपी के 16 विधायक उसके संपर्क में हैं। झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का दावा किया। निश्चित रूप से झामुमो की ओर से यह बड़ा दावा किया गया है। लेकिन बीजेपी ने इस दावे पर पलटवार करते हुए कहा है कि झामुमो के 21 विधायकों ने बगावत कर दी है और उसके अंदर टूट होना तय है।