झारखंड में सरकार की अगुवाई कर रही झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कहा है कि राज्य में बीजेपी के 16 विधायक उसके संपर्क में हैं। झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का दावा किया। निश्चित रूप से झामुमो की ओर से यह बड़ा दावा किया गया है। लेकिन बीजेपी ने इस दावे पर पलटवार करते हुए कहा है कि झामुमो के 21 विधायकों ने बगावत कर दी है और उसके अंदर टूट होना तय है।
बीजेपी के 16 विधायक हमारे संपर्क में: झामुमो
- झारखंड
- |
- |
- 26 Jul, 2022
झारखंड में सरकार को लेकर चल रही तमाम तरह की अटकलों के बीच झामुमो के इस दावे पर बीजेपी ने क्या कहा है?

झामुमो के नेता भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी की कार्यशैली की वजह से नाराज होकर पार्टी के 16 विधायकों ने दरख्वास्त की है कि उन्हें झामुमो में शामिल कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि झामुमो ने उनके प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करने का मन बनाया है और हम लोग उनका स्वागत करेंगे।
तमाम तरह की अटकलें
बता दें कि झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी मिलकर सरकार चला रहे हैं। बीते कुछ दिनों से झारखंड में सरकार को लेकर तमाम तरह की बातें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया में कही जा चुकी हैं। ऐसी अटकलें हैं कि झामुमो बीजेपी के साथ आकर सरकार बना सकता है। लेकिन झामुमो ने उल्टा दावा किया है कि बीजेपी के 16 विधायक उसके साथ आना चाहते हैं।