कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की जांच एजेंसी ईडी के सामने पेशी के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च निकालने की कोशिश की। कांग्रेस सांसदों का कहना है कि वे राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस के द्वारा रोके जाने पर कांग्रेस सांसद विजय चौक के पास ही धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। कुछ घंटों के बाद सभी सांसदों को रिहा कर दिया गया।
कांग्रेस का पैदल मार्च, राहुल समेत कई सांसद हिरासत में
- राजनीति
- |
- |
- 26 Jul, 2022
देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं और जांच एजेंसी ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि वह मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ लड़ रही है।

मार्च में राहुल गांधी, इमरान प्रतापगढ़ी, केटीएस तुलसी, मनीष तिवारी, रंजीत रंजन, दीपेंद्र हुड्डा, प्रमोद तिवारी सहित कांग्रेस के तमाम सांसद मौजूद रहे। कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में भी प्रदर्शन किया।
कांग्रेस सांसदों ने कहा कि संसद में उनकी बात नहीं सुनी जाती और राष्ट्रपति के आवास पर भी उन्हें नहीं जाने दिया जा रहा है। इस दौरान पार्टी के तमाम सांसदों ने जमकर नारेबाजी की।