झारखंड में बाइक चोरी के शक में रात भर खंभे से बांधकर पीटे गए तबरेज़ अंसारी की मौत के मामले में आख़िरकार पुलिस को सही रास्ते पर आना ही पड़ा। कुछ दिन पहले जब तबरेज़ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई थी तो लोग चौंक गये थे। रिपोर्ट में कहा गया था कि तबरेज़ की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी न कि भीड़ के द्वारा की गई पिटाई से। इसके अलावा इसी महीने की 10 सितंबर को पुलिस ने इस मामले में 11 अभियुक्तों पर से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 यानी हत्या की धारा को भी हटा दिया था। लेकिन अब पुलिस ने तबरेज़ की मौत के मामले में हत्या की धारा फिर से जोड़ दी है। पुलिस ने तबरेज़ को पीटे जाने के वीडियो को भी सही पाया है।