झारखंड में महागठबंधन को अब अपने विधायकों के टूटने का खतरा महसूस हो रहा है। इसको देखते हुए कांग्रेस आगे आई है, और कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन के 38 विधायकों को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है। रांची के सर्किट हाउस से 43 विधायकों को बस में बैठा कर देर शाम एयरपोर्ट लाया गया है। इनमें से 38 विधायकों को दो चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद ले जाने की तैयारी है।