महाराष्ट्र में अभी राजनीतिक सरगर्मियाँ कम भी नहीं हुई हैं कि झारखंड को लेकर अब कयास लगाए जाने लगे हैं। राजनीतिक हलकों में यह सुगबुगाहट ऐसे नहीं है, बल्कि इसके पीछे भी कुछ वजह है।
सोरेन-शाह मिले; झारखंड में महाराष्ट्र दोहराने के कयास क्यों?
- झारखंड
- |
- 30 Jun, 2022
क्या महाराष्ट्र जैसी राजनीतिक उथल-पुथल की आशंका अब झारखंड में है? आख़िर हेमंत सोरेन की दिल्ली में अमित शाह से मुलाक़ात के बाद कई तरह के कयास क्यों लगाए जा रहे हैं?

दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सोमवार को बैठक हुई थी। सोरेन बीजेपी द्वारा ही उनके ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों को लेकर चुनाव आयोग के सामने पेश होने आए थे। बीजेपी ने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री व खनन मंत्री रहते हुए 0.88 एकड़ जमीन रांची के अनगढ़ा ब्लॉक के प्लॉट नंबर 482 को खुद को आवंटित कर लिया। इसके खिलाफ बीजेपी नेता रघुवर दास व बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल से शिकायत की थी। इसी सिलसिले में चुनाव आयोग को जवाब देने आए सोरेन ने अमित शाह से मुलाक़ात की। सोरेन ने इसको शिष्टाचार भेंट बताया।