झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आए एग़्जिट पोल में एनडीए और इंडिया गठबंधन में कांटे की टक्कर दिख रही है। हालाँकि, एनडीए को इसमें थोड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। आठ सर्वे में से पाँच में एनडीए बढ़त बनाए हुए दिख रहा है तो तीन में इंडिया गठबंधन। वैसे, हाल में एग्ज़िट पोल अक्सर ग़लत साबित हुए हैं।