केंद्र सरकार की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने हाल ही में उनके निजी सचिव के घरेलू सहायक के घर से 35 करोड़ रुपये बरामद करने का दावा किया था। इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज किया गया था। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं का आरोप है कि ईडी आलमगीर आलम पर हेमंत सोरेन के खिलाफ बयान देने का दबाव बना रही थी। उनके ना मानने पर आलमगीर आलम के खिलाफ साजिश की जा रही थी।