प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा था, 'अगर मैं हिंदू-मुसलमान करूंगा तो मैं सार्वजनिक जीवन में रहने योग्य नहीं रहूंगा।' इसके 24 घंटे के अंदर यानी बुधवार को ही पीएम ने कह दिया कि 'कांग्रेस चाहती थी कि देश के बजट का 15 प्रतिशत सिर्फ़ मुसलमानों पर ख़र्च हो।' प्रधानमंत्री मोदी के इस ताज़ा बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनसे सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
कल कहा था- हिंदू-मुसलमान नहीं करता; 24 घंटे में ही मुद्दा बना दिया?
- देश
- |
- |
- 15 May, 2024
क्या सच में प्रधानमंत्री मोदी हिंदू-मुसलमान नहीं करते हैं? यदि उन्होंने अब ऐसा कर दिया तो क्या वह सच में सार्वजनिक जीवन में नहीं रहेंगे? जानिए, पीएम मोदी ने 24 घंटे में ही ऐसा क्या कह दिया कि उनके बयान पर सवाल उठने लगे।

प्रधानमंत्री मोदी के बयान को लेकर लगातार सवाल क्यों खड़े किए जा रहे हैं, इसका जवाब बाद में। पहले यह जान लें कि उन्होंने बुधवार को क्या कहा है। उन्होंने महाराष्ट्र की एक रैली में मुस्लिमों के मुद्दे पर कांग्रेस पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की सोच है कि देश की सरकारें जितना बजट बनाती हैं उसका 15 प्रतिशत सिर्फ़ अल्पसंख्यकों पर ख़र्च हो। कांग्रेस धर्म के आधार पर बजट का भी बँटवारा चाहती है। धर्म के आधार पर इन्होंने देश को बाँटा है और आज भी धर्म के आधार पर बँटवारा करने में लगे हुए हैं।'