सुबह जॉगिंग पर निकले धनबाद के ज़िला जज उत्तम आनंद को पीछे से ऑटो से धक्का जानबूझ कर मारा गया था। केंद्रीय जाँच ब्यूरो ने सीसीटीवी फ़ुटेज देखने और उसके 3-डी विश्लेषण करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला है। सीबीआई ने झारखंड हाई कोर्ट को यह जानकारी दी है।
सीबीआई : धनबाद के ज़िला जज को धक्का जानबूझ कर दिया गया था
- झारखंड
- |
- 23 Sep, 2021
सीबीआई की जाँच के बाद क्या धनबाद के जिला जज की हत्या के रहस्य से पर्दा उठ जाएगा, दोषियों को सज़ा मिलेगी?

बता दें कि पिछले महीने हुई इस वारदात में शुरुआती रिपोर्ट आई थी कि जज की मौत ऑटो की टक्कर से हुई। लेकिन इसके साथ ही हत्या की आशंका जताई जा रही थी।