चंपाई सोरेन ने अब राजनीति छोड़ने का विचार त्याग दिया है। वह अब नयी पार्टी बनाने की तैयारी में हैं। उन्होंने तीन दिन पहले कहा था कि वह तीन विकल्पों पर विचार कर रहे हैं- रिटायर होना, नई पार्टी शुरू करना या किसी अन्य पार्टी में शामिल होना। तब उनके बीजेपी में जाने के कयास लगाए जा रहे थे। मीडिया रिपोर्टों में उनके बीजेपी नेताओं से संपर्क में होने की भी ख़बर आई थी। इसी बीच जब वह दिल्ली पहुँचे तो जेएमएम से अलग होने की ख़बरों ने जोर पकड़ा।
राजनीति नहीं छोड़ूंगा, नई पार्टी बनाने को तैयार हूँ: चंपाई सोरेन
- झारखंड
- |
- 21 Aug, 2024
हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाले के मामले में 31 जनवरी को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया था। उन्हें सोरेन परिवार का क़रीबी माना जाता है।

लेकिन चंपाई सोरेन ने बुधवार को पीटीआई से कहा, 'यह मेरे जीवन का एक नया अध्याय है। मैं राजनीति नहीं छोड़ूंगा क्योंकि मुझे अपने समर्थकों से बहुत प्यार और समर्थन मिला है। अध्याय समाप्त हो गया है, मैं एक नया संगठन बना सकता हूं।'