चंपई सोरेन रविवार को दिल्ली क्या पहुँचे, उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं। झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले पाला बदलने की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही हैं। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि एक दिन पहले ही उन्होंने कोलकाता में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से मिले थे। हाल में ही वह कथित तौर पर दलबदल क़ानून के तहत जेएमएम से निष्कासित विधायक से मिले थे जिनके बीजेपी में शामिल होने के कयास हैं। तो क्या सच में चंपई सोरेन ऐसा कुछ सोच रहे हैं?