चंपई सोरेन रविवार को दिल्ली क्या पहुँचे, उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं। झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले पाला बदलने की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही हैं। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि एक दिन पहले ही उन्होंने कोलकाता में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से मिले थे। हाल में ही वह कथित तौर पर दलबदल क़ानून के तहत जेएमएम से निष्कासित विधायक से मिले थे जिनके बीजेपी में शामिल होने के कयास हैं। तो क्या सच में चंपई सोरेन ऐसा कुछ सोच रहे हैं?
चंपई सोरेन दिल्ली पहुँचे तो बीजेपी में शामिल होने के कयास क्यों? जानें वह क्या बोले
- झारखंड
- |
- 18 Aug, 2024
झारखंड में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले क्या राजनीतिक उथल-पुथल का दौर शुरू होने वाला है? जानिए, आख़िर पूर्व सीएम चंपई सोरेन को लेकर हलचल तेज क्यों?

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद चंपई सोरेन ने संभावित दलबदल से जुड़े सवालों को टालते हुए कहा, 'मैं यहां अपने निजी काम से आया हूँ। अभी हम जहां पर हैं वहीं पर हैं।' उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी बेटी से मिलने दिल्ली आये हैं।