जम्मू-कश्मीर के जिस हंदवाड़ा में दो दिन पहले आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल और मेजर सहित पाँच जवान शहीद हो गए थे वहीं आज अर्द्धसैनिक बलों के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इसमें कम से कम तीन जवान शहीद हो गए। हमले के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जमकर गोलीबारी हुई।
रिपोर्टों में कहा गया है कि जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ़ के जवान गश्त लगा रहे थे उसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी मुँहतोड़ जवाब दिया। इस बीच भारी संख्या में दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के जवान भी पहुँचे। रिपोर्टों में एक सीआरपीएफ़ के हवाले से कहा गया है कि मुठभेड़ जारी है और कुछ जवान हताहत हुए हैं।
इससे पहले शनिवार को भी कुपवाड़ा ज़िले के चंगिमुल्ला के हंदवाड़ा में ही आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई थी। आतंकवादियों द्वारा हंदवाड़ा में एक घर में नागरिकों को बंधक बनाए जाने की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया था। इसमें आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर सहित पाँच जवान शहीद हो गए थे। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही और सेना के दो जवान भी शामिल थे। उस हमले में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था।
अपनी राय बतायें