मैं यह पत्र बहुत दु:ख और गुस्से में लिख रहा हूँ। पुलवामा में सीआरपीएफ़ के 40 जवानों की मौत ने देश को बड़े गहरे घाव दिए हैं। एक भारतीय के नाते हम इस वक़्त बहुत गुस्से में हैं और बदले की भावना से भरे हुए हैं।
इमरान को राजदीप की चिट्ठी, आतंकी कैंप बंद करिए, अज़हर भारत को सौंपिए
- विचार
- |
- |
- 18 Feb, 2019

पाक प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को आतंक के सौदागरों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी होगी। मसूद अज़हर को भारत को सौंपना होगा, सीमा से लगे आतंकवादी कैंपों को बंद करना होगा।
देश के शीर्ष पत्रकारों और टेलीविज़न ऐंकरों में एक राजदीप सरदेसाई ने कई किताबें भी लिखी हैं। कई टेलीविज़न चैनलों में बेहद महत्वपूर्ण भमिका निभाने वाले सरदेसाई समसामयिक विषयों पर लिखते रहते हैं।