पीडीपी यानी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने दो महीने से हिरासत में बंद पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती से मिलने की योजना फ़िलहाल टाल दी है। पार्टी के प्रवक्ता फिरदौस टाक ने इसकी जानकारी दी। पहले पार्टी ने महबूबा से मिलने के लिए सोमवार का दिन तय किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने अपना मन बदल लिया। हालाँकि, इस रणनीति में बदलाव के लिए कोई कारण नहीं बताया गया है।
पीडीपी ने दो माह से हिरासत में बंद महबूबा से मिलने की योजना को टाला
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 7 Oct, 2019
पीडीपी यानी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने दो महीने से हिरासत में बंद पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती से मिलने की योजना फ़िलहाल टाल दी है।

एक दिन पहले ही ख़बर आई थी कि राज्य प्रशासन ने हिरासत में बंद पीडीपी और नेशनल कॉन्फ़्रेंस के नेताओं से मिलने की मंज़ूरी दी थी। इसके बाद पीडीडी ने अपने दस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल का सोमवार को महबूबा मुफ़्ती से मिलना तय किया था। यह ख़बर तब आई थी जब रविवार को दो महीने बाद पहली बार उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारुक़ अब्दुल्ला को अपनी पार्टी नेशनल कॉन्फ़्रेंस यानी एनसी के नेताओं से मिलने दिया गया था। दो महीने से दोनों नेताओं को अलग-अलग उनके अपने आवास पर हिरासत में रखा गया है। दोनों नेताओं से मिलने के लिए पार्टी के 15 नेताओं का प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर गया था।