जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई हत्याओं के बाद सुरक्षा बलों ने हरक़त में आते हुए 700 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। बीते कुछ दिनों में कश्मीर में सात लोगों की हत्या हुई है, जिनमें हिंदू, सिख और मुसलमान शामिल थे। इस घटना के बाद से ही ऐसी ख़बरें आई हैं कि कश्मीरी पंडित एक बार फिर घाटी से पलायन कर रहे हैं। इससे पहले 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों का पलायन हुआ था।