जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की बहाली को लेकर छिड़े घमासान के बीच बीजेपी के हमलों का जवाब देने के लिए ख़ुद नेशनल कॉन्फ्रेन्स के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती आगे आए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गुपकार गठबंधन को गुपकार गैंग बताए जाने पर उमर और महबूबा ने भी सिलसिलेवार ट्वीट कर उन्हें जोरदार जवाब दिया है।
शाह को महबूबा-उमर का जवाब, पूछा- चुनाव लड़ना एंटी नेशनल कैसे?
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 18 Nov, 2020
बीजेपी के हमलों का जवाब देने के लिए ख़ुद नेशनल कॉन्फ्रेन्स के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती आगे आए हैं।

राज्य की हुक़ूमत संभाल चुकीं महबूबा मुफ़्ती ने कहा, ‘पुरानी आदतें जल्दी जाती नहीं। पहले बीजेपी कहती थी कि टुकड़े-टुकड़े गैंग भारत की संप्रभुता के लिए ख़तरा है और अब वे ‘गुपकार गैंग’ शब्द का इस्तेमाल हमें एंटी नेशनल दिखाने के लिए रहे हैं।’ महबूबा ने कहा कि बीजेपी हर दिन ख़ुद ही आईन का मखौल उड़ा रही है।