पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार को धारा 370 का मुद्दा फिर से उठाते हुए बीजेपी शासित केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक महबूबा मुफ्ती ने कहा - जम्मू कश्मीर में चाहे कितने भी सैनिक तैनात कर दिए जाएं, जब तक कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता, तब तक सरकार पॉजिटिव नतीजे नहीं देख पाएगी।
अल्लाह की कसम बीजेपी ने जो छीना है, सूद सहित वापस लेंगेः महबूबा
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 29 Mar, 2025
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के तेवर रविवार को काफी गर्म नजर आए। पीडीपी यूथ कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि कश्मीर में चाहे जितनी सेना भेज दी जाए, पॉजिटिव नतीजे बिना कश्मीर का समाधान किए बिना नहीं आएंगे। उन्होंने धारा 370 का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने 2019 में हमसे जो कुछ भी छीना है, उसे सूद सहित वापस लिया जाएगा। पढ़िए, और क्या बोलाः
