जम्मू कश्मीर में एक आतंकवादी के कथित तौर पर बीजेपी आईटी सेल के पूर्व प्रमुख होने की ख़बर के बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर सांप्रदायिक विभाजन और नफ़रत को बढ़ावा देने वाली पार्टी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी आपराधिक तत्वों का इस्तेमाल अपने सांप्रदायिक विभाजन के एजेंडे को बरकरार रखने और उसे आगे बढ़ाने के लिए कर रही है।