जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता और ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रमुख पद से कुछ दिन पहले ही इस्तीफ़ा देने वाले सैयद अली शाह गिलानी को पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान दिया जा सकता है। पाकिस्तानी संसद ने इससे जुड़ा एक प्रस्ताव पारित कर सरकार से कहा है कि गिलानी को इस सम्मान से नवाज़ा जाए। इसके साथ ही उनके नाम पर एक विश्वविद्यालय का नामकरण करने की माँग भी की गई है।