पुलिस की पूछताछ या सेना की पूछताछ कैसी होनी चाहिए? क्या इस तरह कि नंगा किया जाए, पीटा जाए, घावों पर मिर्च का पाउडर डाला जाए और बेहोश होने तक प्रताड़ित किया जाए? प्रताड़ना इतनी कि मौत तक हो जाए! जम्मू कश्मीर के पूंछ में पूछताछ के लिए उठाए गए एक शख्स ने उन घटनाक्रमों को बताया है। पुंछ जिले में तीन नागरिकों की मौत के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।