भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चार आतंकवादी ठिकानों पर आर्टिलरी गन से हमला किया। माना जाता है कि इस हमले में चार से पाँच पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक नीलम वैली में आतंकवादियों के चार लॉन्च पैड भी तबाह हुए हैं।
भारतीय सेना ने किया सीमा पार चार आतंकवादी ठिकानों पर हमला
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 20 Oct, 2019
भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चार आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। माना जाता है कि इस हमले में चार से पाँच पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं।

ख़बरों के मुताबिक़ भारतीय सेना ने यह जवाबी कार्रवाई सीमा पार से तंगधार क्षेत्र में पाकिस्तान के उस हमले के जवाब में किया है जिसमें दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे और एक नागरिक की जान चली गई थी। इस हमले में तीन अन्य घायल भी हुए थे। नीलम वैली तंगधार के दूसरी ओर है। भारतीय सेना के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से फ़ायरिंग की आड़ में आतंकवादियों को भारत में भेजने की कोशिश की जा रही है।