कश्मीर में कर्फ़्यू लगे 56 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक घाटी में हालात सामान्य नहीं हो सके हैं। इतने दिनों में कश्मीर का मुद्दा हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच से संयुक्त राष्ट्र और फिर दुनिया भर तक के देशों तक पहुँच गया है। अंग्रेजी अख़बार ‘द हिंदू’ के मुताबिक़, कश्मीर में 24 घंटे के भीतर कुल 23 जगहों पर प्रदर्शन हुए हैं। इसमें से 15 रात में और 8 प्रदर्शन दिन में हुए हैं। इन प्रदर्शनों में पत्थर फेंकने की घटनाएं हुईं हैं।