बीते साल नवंबर में श्रीनगर के हैदरपोरा में हुए एनकाउंटर की जांच को लेकर तमाम सवाल उठने पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने अपना बयान जारी किया है। जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा है कि इस मामले में की गई जांच पूरी तरह पारदर्शी है और वह नेताओं द्वारा इसकी आलोचना किए जाने से बेहद आहत हैं।
हैदरपोरा एनकाउंटर: पुलिस ने मीडिया, नेताओं को बयानबाज़ी को लेकर चेताया
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 1 Jan, 2022
हैदरपोरा में एनकाउंटर 15 नवंबर को हुआ था और इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने मांग की थी कि इस एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

पुलिस ने राजनीतिक दलों के नेताओं को चेताया है कि वह उनके बयानों को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
हैदरपोरा में एनकाउंटर 15 नवंबर को हुआ था और इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने मांग की थी कि इस एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच कराई जाए। हुर्रियत कांफ्रेंस ने इसके खिलाफ बंद का आह्वान किया था।