जम्मू-कश्मीर के पाँच राजनीतिक दलों के संगठन गुपकार अलायंस ने अपना रवैया कड़ा करते हुए सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 24 जून को हुई बैठक से उसे निराशा हुई है क्योंकि उसमें विश्वास बढ़ाने के लिए किसी कदम का एलान नहीं किया गया।
गुपकार : मोदी के साथ बैठक से निराश, विश्वास बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 5 Jul, 2021
जम्मू-कश्मीर के सात राजनीतिक दलों के संगठन गुपकार अलायंस ने सोमवार को साफ शब्दों में कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए और चुनाव उसके बाद ही किया जाना चाहिए।

दिल्ली में इस सर्वदलीय बैठक के बाद गुपकार अलायंस की पहली बैठक श्रीनगर में सोमवार को हुई। इस बैठक के बाद गुपकार अलायंस के प्रवक्ता एम. वाई. तारीगामी ने कहा, 'पीपल्स अलायंस फ़ॉर गुपकार डेक्लेरशन के सभी सदस्यों ने दिल्ली बैठक के नतीजों पर निराशा जताई है।'
उन्होंने इसके आगे कहा,