जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में रविवार सुबह लश्कर-ए-तैयबा यानी एलईटी के दो सशस्त्र आतंकवादियों को पकड़ा गया है। गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों में से एक की पहचान तालिब हुसैन के रूप में हुई है। वह कथित तौर पर बीजेपी में जम्मू प्रांत के अल्पसंख्यक मोर्चा के आईटी और सोशल मीडिया सेल का प्रभारी रहा था। हालाँकि, बीजेपी ने कहा है कि तालिब हुसैन केवल 18 दिनों के लिए पार्टी का सदस्य बना रहा था और 27 मई 2022 को इस्तीफा दे दिया था।
जम्मू में लश्कर का आतंकी गिरफ़्तार, बीजेपी आईटी सेल का प्रमुख था : रिपोर्ट
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 3 Jul, 2022
जम्मू कश्मीर में एक आतंकवादी बीजेपी के आईटी सेल का प्रभारी कैसे बन गया? जानिए, वह कैसे आया पकड़ में और क्या थी उसकी साज़िश।

गिरफ़्तार आतंकी तालिब हुसैन राजौरी का रहने वाला है जबकि दूसरा आतंकी पुलवामा का फैजल अहमद डार है। दोनों को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के टक्सन ढोक गांव के निवासियों की मदद से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आतंकियों के पास से पुलिस ने 2एके राइफल, सात ग्रेनेड और एक पिस्टल बरामद किया है।