जम्मू कश्मीर में होने जा रहे चुनाव में क्या बीजेपी के ख़िलाफ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस एक साथ गठबंधन बना पाएँगी? कम से कम कांग्रेस तो यही चाहती है। कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस पर व्यापक गठबंधन के लिए दबाव बना रही है। उसका कहना है कि इसका उद्देश्य भाजपा को हराना है, जिसके लिए सभी समान विचारधारा वाली ताक़तों को एक साथ आना चाहिए।