लद्दाख-करगिल में हुए चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बाजी मार ली। 26 निर्वाचित सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी सिर्फ़ दो सीटें जात पाई जबकि आईएनडीपी ने एक सीट जीती और देर शाम तक 1 सीट पर वोटों की गिनती जारी थी। कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की यह जीत बीजेपी के लिए बड़ा झटका से कम नहीं है।
लद्दाख-करगिल चुनाव में बीजेपी को झटका, कांग्रेस-एनसी की बड़ी जीत
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 8 Oct, 2023
लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद, कारगिल यानी एलएएचडीसी के चुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। जानिए, कांग्रेस और एनसी का प्रदर्शन।

उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'जेकेएनसी 12 पार्षदों के साथ एलएएचडीसी करगिल चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। कांग्रेस के साथ हमारे पास 26 में से 21 या 22 पार्षद होंगे (1 सीट की गिनती अभी भी चल रही है)। यह भाजपा और उसकी विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ एक शानदार जनादेश है। यह 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के साथ जो किया, उसकी भी जोरदार अस्वीकृति है।'