जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर सहित पाँच जवान शहीद हो गए। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही और सेना के दो जवान भी शामिल हैं। आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई में दोनों तरफ़ से ज़बरदस्त गोलीबारी हुई। दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।
जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल और मेजर शहीद
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 3 May, 2020
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर सहित पाँच जवान शहीद हो गए। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही और सेना से दो जवान भी शामिल हैं।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की अतंकवाद विरोधी संयुक्त कार्रवाई शनिवार को शुरू हुई थी। सुरक्षा बलों ने कई नागरिकों को वहाँ से सकुशल निकालने में सफलता पाई। पुलिस महानिदेशक दिलबाग़ सिंह ने कहा है कि बहादुरी से लड़ते हुए कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शकील क़ाज़ी सहित पाँच जवान शहीद हो गए। इसके अलावा सेना के नायक राजेश और लांस लायक दिनेश भी शहीद हुए हैं।