लद्दाख में शुक्रवार को श्योक नदी में एक वाहन के गिरने से कम से कम सात सैनिक शहीद हो गए और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। हादसा तुरतुक सेक्टर में हुआ। पश्चिमी कमान में घायलों को निकालने के लिए वायुसेना को लगाया गया।
भारतीय सेना ने बताया कि 26 जवानों का एक दल परतापुर के ट्रांजिट कैंप से शुक्रवार सुबह क़रीब नौ बजे सब सेक्टर हनीफ में फॉरवर्ड लोकेशन की ओर बढ़ रहा था। थोइसा से लगभग 25 किमी दूर वाहन सड़क से फिसल गया और श्योक नदी में जा गिरा। कहा जा रहा है कि वाहन क़रीब 50-60 फीट नीचे गिरा। इस हादसे में सभी लोग घायल हो गए।