जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा छीने जाने के साढ़े तीन साल बाद केंद्र सरकार वहां तैनात सेना को कश्मीर घाटी के भीतरी इलाकों से हटाने पर विचार कर रही है। यह बात आज 20 फरवरी को इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कही गई है। अगर सेना के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो सेना की मौजूदगी सिर्फ लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर होगी। जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दल लंबे समय से कश्मीर के भीतरी इलाकों से सेना हटाने की मांग कर रहे हैं। राज्य में प्रशासन बदलने के बाद तमाम अधिकारी सरकार से कह रहे हैं कि जम्मू कश्मीर की स्थिति सामान्य बताने का दावा तभी किया जा सकता है, जब वहां पर सेना नहीं हो।
कश्मीर घाटी से सेना क्या वाकई हटेगी?
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 29 Mar, 2025
कश्मीर का ख्याल आते ही आज जो सबसे पहले ख्याल आता है, वो है वहां चप्पे-चप्पे पर सेना की तैनाती। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में सोमवार को बताया गया है कि केंद्र सरकार वहां से सेना हटाने पर विचार कर रही है। लेकिन सेना हटाकर किसकी तैनाती होगी, जानिएः
